Love Shayari: Romantic Love Shayari in Hindi 2 line

Love Shayari in Hindi: प्यारे दोस्तों, love shayari के इस online मंच में आपका स्वागत है। शायरी और love (प्यार) हमेशा से एक दुसरे के पूरक रहे है। शायरी में किसी ने महबूब के तारीफ के कसीदे पढ़े तो उसे इश्क का परवाना तक कहा गया। यह सच है कि आशिको ने अपने दिलबर को कई बार अपने शब्दों से रेखांकित किया है और उन्ही शब्दों को लोग हिंदी लव शायरी के नाम से पढ़ते है।

प्यार आपने आप में एक प्यारा अहसास होता है। अगर हम अपने प्यार को किसी तक पहुचाते है तो लव शायरी एक बेहतरीन माध्यम साबित होता है। इस शायरी ब्लॉग पर आप ऐसे ही मजेदार Love Shayari पढेंगे।

आप चाहे उम्र के जिस पड़ाव में हो, अगर आप को किसी से इश्क है, तो आप उन तक अपनी बात पहुचने के लिए इन love रोमांटिक शायरी का उपयोग कर सकते है। यह लगभग बिना रुके किसी के सामने अपने मन की बात कहने के जैसा है। और जिन्हें आप अपने मन की बात कहना चाहते है वो भी इन शायरी के माध्यम से आपसे जुड़े रहते है।

इस love shayari ब्लॉग में आप लव शायरी हिंदी, 2 लाइन शायरी और रोमांटिक लव शायरी जैसे और भी बहुत बेहतरीन शायरी पढने वाले है। हम इस वेबसाइट पर बिभिन्न प्रकार के love शायरी साझा कर रहे है तो आप ध्यान से पढ़िए और रोमांच का मजा लीजिये।

Love Shayari in Hindi

दोस्तों क्या आप love shayari in Hindi सर्च कर रहे है तो आप सही वेबपेज पर आ चुके है। यहाँ पर आप शानदार टॉप लव शायरी हिंदी में पढने वाले है तो चलिए शुरू करते है –

कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो ।

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।

मेरी हर नज़र में बसी है तू,
मेरी हर क़लम पे लिखी है तू,
तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी,
न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू ।

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।

सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,
ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में,
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।

तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो,
बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।

तेरी #नज़दीकियां पाकर, जो मेरा #इश्क जागा है।
कहें क्या हम ऐ #जानेमन, बहुत आहत अभागा है।
जिस गुल पे निगाह ठहरी_, गुलिस्तां वो नहीं अपना,
गुल-ए-#गुलशन है वो रहबर, कि सोने पे सुहागा है।

नज़रे जो झुकाओंगे..तो दिदार कैसे होगा…!!🌹
निगाहें जो छुपाओगे. इकरार कैसे होगा…!!🌹
प्यार में तो होती है आंखों से बाते.…🌹
आंखें जो चुराओगे तो प्यार कैसे होगा…!!🌹

जी भर के देखना है तुम्हें
ढेर सारी बातें करनी हैं
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है.

सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.

इश्क़ है या इबादत अब कुछ
समझ नही आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता.

माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये
दिल की क्या औकात आपके सामने
हम Jaan दे देंगे आपको पाने के लिये.

इश्क़ में तेरा फ़ना बन जाऊ,
दर्द में तेरा सुकून बन जाऊ,
तुम रखो पैर जिस जगह पर भी,
वो जमीन मैं बन जाऊ।

तुम बरसात में मेरी धूप हो,
अंधेरे में मेरी रोशनी हो,
आजकल की दुनिया में मेरा प्यार हो।
मैं तुम्हें शब्दों से अधिक हो,
कार्यों में व्यक्त करने से अधिक हो,
जीवन के प्यार से भी अधिक हो।

Love Shayari 2 Line

आइये अब बात करते है कुछ दमदार Love Shayari 2 Line के बारे में। ये सभी 2 लाइन शायरी आप जरुर पसंद करेंगे और अपने चाहने वाले को भेज भी सकते है। किसी के लिए कही गयी 2 लाइनें हमेशा महत्पूर्ण होती है। और कई बार हम अपनी बात को सिर्फ दो line में अच्छी तरह समझा पाते है।

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए.!!

मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे.!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा.!

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं.!

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ.!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.!

तेरे सिवा किसी और को देखा नहीं हमने ,
सुख गया गुलाब पर फेंका नहीं हमनें…❤️🌻

गर में लहर बनुं तुम किनारा बन जाना
सफर में कही बहक जाउं , तुम सहारा बन जाना.

कोई रस्म बाकी ना रही मोहब्बत निभाने के लिए
बताओं कितना ओर चाहूँ तुम्हें पाने के लिए..!

जिसे लोग इश्क , इबादद , जिंदगी , सुकून कहते हैं,
इन सबको हम एक लब्ज़ में सिर्फ तुम कहते है!

love shayari 2 line 3011244

नहीं करते शरीक तेरे ख्याल में भी किसी को,💞😍
हम तो तेरे ख्याल का भी ख्याल रखते हैं। 💞😍

love shayari 2 line 3011245

वो जो सुकून के साथ गुज़रेगी 😍 🌹
मुझे आपके साथ वो ज़िंदगी चाहिए 😍 💫

love shayari 2 line 3011246

देख पागली हर चीज़ एक हद तक अच्छी लगती है,
बस एक तो है जो हद से ज़्यादा अच्छी लगती है।

तुझे बाहों में समां लेता अगर जमाने का दर ना होता !
हाथ थाम कर मैं भी चल लेता अगर रास्ते में मेरा घर ना होता ❣💖

ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है
मैं हूं ,तुम हो,और किसी की जरूरत क्या है !

यूँ नजर से बात की और दिल चुरा गए,
अन्धेरो के साए मे धडकन सुना गए,
हम तो समझते थे अजनबी आपको,
आप तो हमको अपना बना गए।

खामोशी को इज़हार कहते हे,
क्या दस्तूर है इस दुनिया का,
एक खूबसूरत सा धोखा हे,
जिसे लोग ‘प्यार’ कहते हे.❣💖

अकेले हम ही नही इस जुर्म-ए-मोहब्बत में,
नज़रे जब भी मिलती थी
मुस्कुराया तुम भी करते थे।

Romantic Love Shayari

हिंदी रोमांटिक शायरी का एक शानदार कलेक्शन आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहा हु। रोमांस इस दुनिया में प्रकर्ति द्वारा मिलने वाली चीजो में से सबसे मजेदार अहसास होता है। अपने पसंदीदा सख्श को देखकर रोमांचित होना एक सामान्य से बात है। इसी बात को ध्यान में रखकर कुछ romantic love shayari पढ़ते है।

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो

कैसी बीती ‪रात‬ किसी से मत कहना,
सपनों‬ वाली बात किसी से मत कहना,
कैसे उठे ‪‎बादल‬ और कहां जाकर टकराए,
कैसी हुई ‪बरसात‬ किसी से मत कहना

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना,
नजर न आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे

प्यार से बड़ी चाहत क्या होगी,
प्यार से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे प्यारा साथी मिले तुझ जैसा,
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी…🤝❤️

तुम चाहो तो, रात भर रखो अपनी बाहों में,
आज मसला नींद का नहीं मेरे सुकून का है…✍️🍁🍂

जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,
कितना प्यार है उससे ये जता भी देना,
यूँ न हो कि उसका दिल कहीं और लग जाए,
करके इजहार उसके दिल को चुरा भी लेना।

तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।

नजर से दूर है फिर भी फिज़ा में शामिल है,
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है,
हम चाह कर भी तेरे पास, आ नही सकते,
की दूर रहना भी, मेरी वफा में शामिल है।

आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।

दूर रहकर करीब रहना नजाकत है मेरी,
याद बनकर आँखों में बसना शरारत है मेरी,
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,
क्योंकि अहसास बनकर दिल में रहना आदत है मेरी

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने

एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है

खामोशी को इज़हार कहते हे,
क्या दस्तूर है इस दुनिया का,
एक खूबसूरत सा धोखा हे,
जिसे लोग ‘प्यार’ कहते हे.❣💖

Love Shayari in English

As we all know that, the love has its own voice and if we get some words for this than it become wonderful feeling of the life. Today here in this post i am trying to share a fresh collection of “love shayari in English” with you.

Your presence, the most important melody of my life,
Without you, my world is incomplete.
तेरा साथ, मेरी ज़िन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण संगीत,
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी है।

A woman’s favorite sound
Is her man’s silence
When he is in her arms
Love needs no Words ❤️❤️
एक औरत की पसंदीदा आवाज
क्या उसके आदमी की चुप्पी है
जब वह उसकी बाहों में होता है
प्यार को शब्दों की जरूरत नहीं है ❤️❤️

When you’re near, all is well,
In my world, nothing exists without you.
जब तुम मेरे पास होते हो, तो सब कुछ ठीक है,
मेरी दुनिया में तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं।

Since I’ve seen you, my heart knows no calm,
In your love, it found the meaning of life.
जब से तुम्हें देखा, मेरा दिल धड़कना ना जाने,
तेरे प्यार में ही उसकी सारी ज़िन्दगी का अर्थ पाया।

In your arms, I’ve found solace,
Like flowers find the scent of dawn.
तेरी बाहों में मिली है मुझे ज़िन्दगी की राहत,
जैसे फूलों को मिलता है सुबह की सुगंध।

Main Tamaam Din Ka Thaka Hua,
Tu Tamaam Shab Ka Jagaa Hua,
Jara Thehar Ja Isi Morh Par,
Tere Saath Shaam Gujaar Lu.
मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ,
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ।

Gar Meri Chahaton Ke Mutabiq,
Zamaane Ki Har Baat Hoti,
To Bas Main Hota Tum Hoti,
Aur Sari Raat Barsaat Hoti.
गर मेरी चाहतों के मुताबिक
ज़माने की हर बात होती,
तो बस मैं होता तुम होती,
और सारी रात बरसात होती।

Humdum Toh Sath Sath Chalte Hain,
Raaste Toh Bewafa Badalte Hain,
Tera Chehra Hai Jab Se Aankhon Mein,
Meri Aankhon Se Log Jalte Hain.
हमदम तो साथ साथ चलते हैं,
रस्ते तो बेवफा बदलते हैं,
तेरा चेहरा है जब से आँखों में,
मेरी आँखों से लोग जलते है।

Haqikat Na Sahi Tum
Khwab Ki Tarah Mila Karo,
Bhatke Huye Musafir Ko
Chaandani Raat Ki Tarah Mila Karo.
हक़ीक़त ना सही तुम
ख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफिर को
चांदनी रात की तरह मिला करो।

Badalna Nahi Aata Humein Mausam Ki Tarah,
Har Ek Rut Mein Tera Intezaar Karte Hain,
Na Tum Samjh Sakoge Jise Qayaamat Tak,
Kasam Tumhari Tumhein Itna Pyaar Karte Hain.
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।

Khafa Na Hona Agar Barh Ke Thaam Lun Daaman,
Yeh Dil Fareb Khata Jaan Kar Nahi Hoti,
Tumhare Aane Talak Humko Hosh Rehta Hai,
Phir Uske Baad Humein Kuchh Khabar Nahi Hoti.
ख़फ़ा न होना अगर बढ़ के थाम लूँ दामन,
ये दिल फ़रेब ख़ता जान कर नहीं होती,
तुम्हारे आने तलक हमको होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती।

Unka Waada Hai Ke Wo Laut Aayenge
Isi Ummeed Par Ham Jeeye Jayenge
Yeh Intezaar Bhi Unhi Ki Tarah Pyara Hai
Kar Rahe The Kar Rahe Hein Aur Kiye Jayenge

Hum Apka Intezaar Karte Hi Reh Gaye,
Apki Judaai Ko Sehte Hi Reh Gaye,
Dil Thamne Ki Koshish Ki Magar ,
Ye Kambakht Aansu Behte Hi Reh Gaye

Todte Raho Dil Tum Kaanch Ki Tarah,
Hum Tutkar Bhi Sirf Tumhe Chahenge,
Kya Hua Agar Tumhe Pa Na Sake,
Tumhe Paane Ki Zid Liye Hi Mar Jayenge,….!

Ek Dil Hai Bezuban Jo Kuch Keh Nhi Sakta,
Kici Ki Judai Ye Seh Nhi Sakta,
Kash Woh Smjh Jaye Is Dil Ki Awaaz..
Ki Koi Hai Jinke Bina Ye Dil Reh Nhi Skta.

Aapki Talash Me Kadam Khud Nikel Gaye
Aapki Yado Me Arman Pighal Gaye,
Dhunda Tha Apko Sare Jaha Me,
Palke Band Ki To Aap Dil Me Hi Mil Gaye.

Important Links:

Hindi Love ShayariRomantic Love Shayari
2 Line Love ShayaiLove Shayari English

तो दोस्तों यह स्पस्ट है कि love shayari के माध्यम से हम अपने किसी खास तक हम अपने दिल कि बात को बड़ी आसानी से पंहुचा सकते है। दिल कि प्यार भरी बातो को आप भी अपनों तक पहुचाते रहिये।

शायरी करना हमेशा से आसान नहीं रहा है। हमने फिर भी पूरी कोशिस की है कि हम आपको सबसे best love shayari in Hindi प्रदान कर सके। हमें लगता है कि हम लोग अपनी इस कोशिश में सफल हुवे है। फिर भी आपको लगता है कि कही पर कुछ कमी रह गयी है या इस साईट के कन्टेंट के बारे में आप कुछ अलग राय रखते है तो आप contact us पेज पर हमसे संपर्क कर सकते है।