Love Shayari 2 Line: लव शायरी के इस ऑनलाइन मंच पर आपका स्वागत है। दोस्तों प्यार हमेशा से इस दुनिया के शक्तियों में से एक शक्ति माना गया है। प्यार में इन्सान बहुत कुछ कर गुजरता है। दो प्रेमियों के लिए प्यार ही उनकी दुनिया और जिन्दगी होती है। आज इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मस्त love shayari😍 2 line लेकर आये है। अभी तक आपने जितने भी दो लाइन लव शायरी पढ़े है। ये उनमे से सबसे मजेदार है. ये सभी love shayari 2 line Hindi आपको जरुर पसंद आयेंगे, तो आइये कुछ खूबसूरत दो लाइन शायरी पढ़ते है।
खूबसूरत दो लाइन शायरी love, love shayari😍 2 line, खूबसूरत दो लाइन शायरी love, शायरी लव रोमांटिक 2 line, shayari love ❤❤❤ 2 line, खूबसूरत दो लाइन शायरी, दो लाइन लव शायरी, love shayari 😍 💞 😍😘 Hindi
Love Shayari 2 Line
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे.!
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा.!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं.!
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ.!
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.!
बताओं कितना ओर चाहूँ तुम्हें पाने के लिए..!
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना!
इन सबको हम एक लब्ज़ में सिर्फ तुम कहते है!
हम तो तेरे ख्याल का भी ख्याल रखते हैं। 💞😍
मुझे आपके साथ वो ज़िंदगी चाहिए 😍 💫
बस एक तो है जो हद से ज़्यादा अच्छी लगती है।
हाथ थाम कर मैं भी चल लेता अगर रास्ते में मेरा घर ना होता ❣💖
मैं हूं ,तुम हो,और किसी की जरूरत क्या है !
तो कितना चाहते हो उसे ,ये उसे कभी ना बताना…!❣💖❣
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.🌺
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर..
ये आइनें की भूल है या तेरी निगाहों का कसूर है….!!😍
कुछ नहीं बदला😞 तो वो है, इन आँखों की नमी😣 और तेरी कमी !!😢
कोन सी चीज महुब्बत से बड़ी होती है ||💐
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम!🥀
तेरे साथ ही तो ये हर लम्हा हसीन लगता है|
मैं खुद ने राजा लिखना चाहूं, तन्ने मेरी रानी लिख दूं के ❤️🥰
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..!!❤️
संग तेरे हम जिए न जिए, बिन तेरे जरूर मर जायेंगे❤️
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।।❤️
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे ..!!❤️
सुख गया गुलाब पर फेंका नहीं हमनें…❤️🌻
सफर में कही बहक जाउं , तुम सहारा बन जाना.
थोड़ा इश्क थोड़ा होश थोड़ा जोश में आऊं
जान अगर हों इजाजत तो आगोश में आऊं!! ❤️🌻
उम्मीद है आपको ये love शायरी पढके बहुत मजा आया होगा। इस पोस्ट में आप Love Shayari 2 Line – दो लाइन लव शायरी पढ़ रहे थे। ऐसे ही तमाम मजेदार love shayari के लिए इस साईट पर आते रहिये। अपने दोस्तों के साथ भी इस साईट को शेयर करना न भूलें ।
Love Shayari Tags: शायरी लव रोमांटिक 2 line, shayari love ❤❤❤ 2 line, खूबसूरत दो लाइन शायरी, दो लाइन लव शायरी, love shayari 😍 💞 😍😘 Hindi
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें