Love Shayari in Hindi: साथियों Love Shayari की दुनिया में सभी दोस्तों का स्वागत है, दोस्तों जैसा कि हमें पता है कि प्यार इस दुनिया का सबसे प्यारा अहसास होता है। कई बार हम अपने किसी खास को अपने प्यार के बारे में नहीं बता पाते है। अपने प्यार के सामने जाने में भी हम झिजकते है। इसी बात को धयान में रख कर आपके साथ कुछ love shayari Hindi साझा करने जा रहे है। यह सभी Hindi love shayari आपके लिए विषेश रूप से लाये गए है। ये सभी टॉप लव शायरी हिंदी में दिए गए है जिन्हें पढ़कर आप खूब एन्जॉय करने वाले है।
Love Shayri, Love shayari in Hindi, Love Shayari Romantic, Love Shayari for Girlfriend Boyfriend, Pyar bhari shayari, love shayari, शायरी लव रोमांटिक, shayari love ❤❤❤, love shayari😍, love shayari😍 2 line, प्यार भरी शायरी, stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ english 2 line, shayari love ❤❤❤ hindi, सच्चा प्यार करने वाली शायरी, टॉप लव शायरी
Love Shayari in Hindi
कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो ।
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
मेरी हर नज़र में बसी है तू,
मेरी हर क़लम पे लिखी है तू,
तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी,
न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँखुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगेसपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,
ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में,
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो,
बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
कहें क्या हम ऐ #जानेमन, बहुत आहत अभागा है।
जिस गुल पे निगाह ठहरी_, गुलिस्तां वो नहीं अपना,
गुल-ए-#गुलशन है वो रहबर, कि सोने पे सुहागा है।नज़रे जो झुकाओंगे..तो दिदार कैसे होगा…!!🌹
निगाहें जो छुपाओगे. इकरार कैसे होगा…!!🌹
प्यार में तो होती है आंखों से बाते.…🌹
आंखें जो चुराओगे तो प्यार कैसे होगा…!!🌹
जी भर के देखना है तुम्हें
ढेर सारी बातें करनी हैं
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है.
सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.
इश्क़ है या इबादत अब कुछ
समझ नही आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता.
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये
दिल की क्या औकात आपके सामने
हम Jaan दे देंगे आपको पाने के लिये.इश्क़ में तेरा फ़ना बन जाऊ,
दर्द में तेरा सुकून बन जाऊ,
तुम रखो पैर जिस जगह पर भी,
वो जमीन मैं बन जाऊ।
इश्क़ में तेरा फ़ना बन जाऊ,
दर्द में तेरा सुकून बन जाऊ,
तुम रखो पैर जिस जगह पर भी,
वो जमीन मैं बन जाऊ।
तुम बरसात में मेरी धूप हो,
अंधेरे में मेरी रोशनी हो,
आजकल की दुनिया में मेरा प्यार हो।
मैं तुम्हें शब्दों से अधिक हो,
कार्यों में व्यक्त करने से अधिक हो,
जीवन के प्यार से भी अधिक हो।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
संजीदा रहो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं,
वो हैं जिन्हें ये सब कुछ मजाक लगता है।
बताने को जो बेक़रार है वो बात बताने दो जरा
मोहब्बत का इकरार हमे करने दो जरा
रखेंगे तुम्हे जिंदगी में अपनी जान बना कर
बस प्यार का इज़हार करने दो जरा !!
आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाहों में भर के सो जाना चहता हूँ
तोड़ कर ज़माने की हदें मैं आज सारी
अपना हमसफ़र तुझे बना लेना चाहता हूँ
मेरी चाहत मेरा प्यार हो तुम
तुम समझ ना पाओ शायद इस बात को
पर मेरी जिंदगी, मेरे जीने की वजह हो तुम
एक चाहत है मेरी तुमसे,प्यारी सी बात हो तुम
जर्रा जर्रा खामोश हो और लंबी रात हो तुम
और फिर उस रात यही बताते रहे तुम को
की मेरी जिंदगी मेरी कायनात हो तुम
तुझसे दूरियाँ मुझे सजा देती है
रोशनी बनके आयी है तू मेरी जिंदगी में
तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती है
मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती।
मोहब्बत की शम्मा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है.
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।
एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,
कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो ।
मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे लिए है,
मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कराहट के लिए है ।
तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है,
अब तो मेरी जिंदगी तुम्हारे इंतज़ार के लिए है ।
तो दोस्तों हम अपने इस Love Shayari in Hindi के लेख को यही पर समाप्त कर रहे है। उम्मीद है आपको ये love शायरी पढके बहुत मजा आया होगा। ऐसे ही तमाम मजेदार love shayari के लिए इस साईट पर आते रहिये।
Love Shayari Tags: Love Shayri, Love shayari in Hindi, Love Shayari Romantic, Love Shayari for Girlfriend Boyfriend, Pyar bhari shayari
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें