Romantic Love Shayari in Hindi: Love शायरी की दुनिया में आपका स्वागत है, दोस्तों कहा जाता है कि हमारी life रोमांस के बिना अधूरी होती है। जीवन में रोमांस का होना अति आवश्यक है। और आजकल के इस दौड़ भाग भरे life स्टाइल में कई बार कपल्स को अलग अलग रहना पड़ता है। और वो अपने प्यार का इजहार खूबसूरत रोमांटिक शायरी के माध्यम से करते रहते है। तो दोस्तों आप भी अपने पार्टनर या bf/gf के लिए कुछ romance से भरपूर शायरी लव रोमांटिक ढूंड रहे है तो आप सही वेबपेज पर आये है।
शायरी लव रोमांटिक, romantic love shayari, romantic shayari for wife, खूबसूरत रोमांटिक शायरी, love shayari😍, love shayari😍 2 line, romantic shayari for gf
Romantic Love Shayari in Hindi शायरी लव रोमांटिक हिंदी में
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो
कैसी बीती रात किसी से मत कहना,
सपनों वाली बात किसी से मत कहना,
कैसे उठे बादल और कहां जाकर टकराए,
कैसी हुई बरसात किसी से मत कहना।।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना,
नजर न आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे !!
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।
हर लम्हा जिंदगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।
खामोशी को इज़हार कहते हे,
क्या दस्तूर है इस दुनिया का,
एक खूबसूरत सा धोखा हे,
जिसे लोग ‘प्यार’ कहते हे.❣💖
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं;
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार;
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है।
यूँ नजर से बात की और दिल चुरा गए,
अन्धेरो के साए मे धडकन सुना गए,
हम तो समझते थे अजनबी आपको,
आप तो हमको अपना बना गए।
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है रात उनकी यादो में,
कभी उनको भी हमारा इंतज़ार होगा..
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी
रखना अपने आप को हिफाज़त से क्योंकि
सांसे आपकी जान है हमारी !
साथ तेरे दिन रात हूं मैं,
आजमा लेना मेरी वफाओं को तुम
आखिरी साँस तलक तेरे साथ हूं मैं
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नही,
छुपा के अपनी आंखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नही
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में है,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसों में है !!
दूर रहकर करीब रहना नजाकत है मेरी,
याद बनकर आँखों में बसना शरारत है मेरी,
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,
क्योंकि अहसास बनकर दिल में रहना आदत है मेरी
वरना तुम भी बीमार हो जाओगे
अगर बिता लिया मेरे साथ दो मिनट
तो तुम भी इश्क़ के गुलाम हो जाओगे
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।
नजर से दूर है फिर भी फिज़ा में शामिल है,
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है,
हम चाह कर भी तेरे पास, आ नही सकते,
की दूर रहना भी, मेरी वफा में शामिल है।
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो!
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,
कितना प्यार है उससे ये जता भी देना,
यूँ न हो कि उसका दिल कहीं और लग जाए,
करके इजहार उसके दिल को चुरा भी लेना।
प्यार से बड़ी चाहत क्या होगी,
प्यार से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे प्यारा साथी मिले तुझ जैसा,
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी…🤝❤️
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद ये Romantic Love Shayari पढ़ के आपको मजा आया होगा। अपने दोस्तों के साथ इन खूबसूरत रोमांटिक शायरी को साझा करना न भूले। ऐसे ही love शायरी के लिए इस साईट पर आते रहिये। और निचे कमेन्ट करके हमें बताइए कि आपको और कौन सी शायरी पढने है हम उस पर एक नया पोस्ट जरूर प्रकाशित करेंगे।
Love Shayari Tags: शायरी लव रोमांटिक, romantic love shayari, romantic shayari for wife, खूबसूरत रोमांटिक शायरी, love shayari😍, love shayari😍 2 line, romantic shayari for gf
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें